मध्य विद्यालय सिंघियाघाट में शिफ्ट हुआ प्राथमिक विद्यालय भीड़ी वार्ड 14



समस्तीपुर // जिला के  विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीड़ी वार्ड 14 को मध्य विद्यालय सिंघियाघाट में शिफ्ट कर दिया गया है। इसको लेकर बीईओ कृष्णदेव महतो ने शनिवार को कार्यालय से एक पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय भीड़ी वार्ड 14 की पंचायत शिक्षिका सह प्रभारी एचएम नीतू कुमारी के साथ विगत एक सितंबर को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जान मारने की धमकी दी गई। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर बीईओ और थानाध्यक्ष द्वारा जांच में घटना सत्य पाया गया। तब तत्काल प्रभाव से विद्यालय को बंद करते हुए कार्यरत शिक्षक, शिक्षा स्वयं सेवक और रसोईया को प्रखंड संसाधन केंद्र विभूतिपुर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से योगदान करवाया गया। उक्त विद्यालय संचालन हेतु वहां के अभिभावकों से संपर्क किया गया। अभिभावकों ने सुरक्षित रुप से विद्यालय संचालन का आश्वासन नहीं दिया। इस स्थिति को देखते हुए छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के हित में विद्यालय के संचालन हेतु मध्य विद्यालय सिंघिया घाट में शिफ्ट किया गया है। प्राथमिक विद्यालय भीड़ी में कार्यरत सभी शिक्षक, शिक्षा स्वयं सेवक एवं रसोइया की प्रतिनियुक्ति विद्यालय/कार्यालय से तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए निर्देश दिया गया है कि शिफ्ट विद्यालय में विद्यालय संचालन का करना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post