मेरी माटी मेरा देश में महिलाएं एवं बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ की कार्यक्रम सहभागिता सुनिश्चित


उत्तर प्रदेश बांदा संवाददाता संजय कुमार की रिपोर्ट 

बिसंडा बांदा आज बुधवार को विकास खण्ड बिसंडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुनाहुर मे माननीय यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के अववाहन पर मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत में दो घड़ों की रंगाई पुताई कराकर एवं सुनहरे अक्षरों में मेरी माटी मेरा देश लिखकर, व नगाड़ा, बैण्ड बाजे के साथ ग्राम पंचायत के हर घर जाकर एक घड़े में चावल, एक घड़े में गांव की माटी ली गई है। घड़े में एकत्र मिट्टी और चावल को जिला स्तर पर संग्रहीत कर उसे देश की राजधानी भेजा जाएगा। जहां प्रस्तावित अमृत वाटिका में समूचे देश भर से आई मिट्टी और चावल के माध्यम से देश के लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ा जाएगा। ग्रामीण पुरुष, महिलाएं एवं बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।यह अभियान देश के लोगों को भावनाओं का सम्मान करने और अमृत काल में देश की अजादी से देश वासियों को भावनात्मक समूचे देश में गांव व शहर के घर घर में चलाया जा रहा है यह कार्यक्रम 1 सितंबर से 14 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान से एकत्र देश की माटी और लोगों की भावनाओं के रूप में दिल्ली में प्रस्तावित अमृत वाटिका बनाई जाएगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख बिसंडा शम्भू प्रसाद कोटार्य ने की, ग्राम पंचायत अधिकारी छोटे लाल कुशवाहा, ग्राम प्रधान रामेश शिवहरे, समाजसेवी संजय कुशवाहा, गंगा शिवहरे, अभिलाष सिंह, अशीष कुमार अनुरागी, भोला कबीर युवा नेता भाजपा ओरन मंडल, रूपेश गर्ग, अनुरुद्ध, होरी लाल रैकवार, दादू, राम मूरत कुशवाहा, समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post