चंदौली चकिया का लाल तोड़ दिया सभी का रिकॉर्ड

 नितेश सिंह यादव ( Nitesh Singh Yadav Songs) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का यह रोमांटिक गाना वेब चैनल पर रिलीज होने जा रहा है...




चंदौली : भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर और सिंगर नितेश सिंह यादव ( Nitesh Singh Yadav) अपनी सिंगिंग एवं एक्टिंग की वजह से फैंस के दिलों में राज करते हैं. उनके गाने इंटरनेट पर रिलीज होने के साथ ही ट्रेंड करने लगते हैं. नितेश सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का नया भोजपुरी गाना (New Bhojpuri Song 2023) ' मम्मी मारने लगेगी ' (mummy marne lagegee ) रिलीज होने जा रहा है. इस गाने में नितेश सिंह ट्रेडिशनल लूक में जमकर 'मम्मी मारने लगेगी अपने प्रेमिका को मना रहे हैं और साथ-साथ इस गाने का टीम - गीत - मंजी मीत, संगीत- आशीष वर्मा, निर्देशक - सोनू वर्मा, संयोजक - अभिजीत भोजपुरिया इस गाने का जबरदस्त रोमांटिक सॉन्ग हिला कर रख देगा









नितेश सिंह यादव और अंतरा सिंह प्रियंका के सुपरहिट गाने... जल्द आ राहा हैं






रिपोर्ट -  ब्यूरो चीफ

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post