चंदौली चकिया का लाल का टक्कर लेने में लोगों का छुटा पसीना

 चंदौली चकिया का लाल का टक्कर लेने में लोगों का छुटा पसीना... आ राहा है जल्द बड़े पर्दे पर...





चंदौली : सिंगर नितेश सिंह यादव ने सिंगिंग को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया बता दे की  चकिया का लाल के आवाज में वो जादू है कि लोग दीवाने हो जाते हैं इस हीरो का करियर जीरो से शुरू हुआ था लेकिन फिल्म इंडस्ट्रीज में एंट्री होते हुए हलचल मच गया मीडिया की जानकारी के मुताबिक बताते चलें कि सिंगर नितेश सिंह दसवीं क्लास से ही संगीत के दुनिया में एंट्री रख चुके थे उन्होंने संगीत का पढ़ाई 3 साल तक किया और वाराणसी यूनिवर्सिटी से ( B.M. ) का पढ़ाई किए




एक्टर और सिंगर नितेश सिंह यादव भोजपुरी फिल्म जगत का एक मशहूर नाम है। नितेश सिंह बहुत ही जल्द अपनी आवाज और अभिनय से लोगों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहे और यही वजह है कि यूट्यूब पर उनके गाने का वीडियो काफी पसंद किया जाता है।


चंदौली चकिया क्षेत्र के तिलौरी गांव के मूलनिवासी धर्म हिंदू जाति ग्वाल ( अत्री ) यदुवंशी ग्वाल जाति से है शिक्षा (B.M.) व्यवसाय, एक्टर,अभिनेता और सिंगर लंबाई 170 फीट,  स्मार्ट बॉय पूर्व कार्य टीचर थे वर्तमान कार्य जर्नलिस्ट एवं पत्रकार,व्यवहार सीधा-साधा मीठा बोल शिक्षा,  डिग्रियां बहुत सारा  तेज-तर्रार नितेश सिंह का जबरदस्त जल्द आ रहा है बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग और फिल्म ...






रिपोर्ट - सुजीत कुमार

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post