थाना पुलिस शहाबगंज उच्च पुलिस अधिकारियों को आंख में धूल झोंककर कराती है पशु तस्करी

 थाना पुलिस शहाबगंज उच्च पुलिस अधिकारियों को आंख में धूल झोंककर कराती है पशु तस्करी...



चंदौली - थाना शहाबगंज का मामला आया है सामने बता दे कि पुलिस की नाकामी से क्षेत्र में पशु तस्करी लगातार जारी है। पशु तस्कर आसपास ग्रामीणों क्षेत्रों से पशु लाकर इधर-उधर चुपके से पशु तस्करी करते हैं। बताया जाता है कि पुलिस की मिलीभगत से पास कराया जाता है। पुलिस कुछ पशु को पकड़कर अपनी पीठ थपथपाती है और शेष से रुपये लेकर उन्हें जाने देती है। इस तस्वीर में देख सकते हैं केवल एक पशु को थाना शहाबगंज के द्वारा पकड़ा गया है थाना शहाबगंज पुलिस प्रेस नोट में अलग तरीका से दिखाया है क्योंकि उच्च पुलिस अधिकारियों को आंख में धूल झोंक सकें इस तरह पुलिस अपने आप को बचाव कर लेती है






चंदौली ब्यूरो चीफ  - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post