अर्धमृत गायों को खुले में नोचते दिखे कौए...
चकिया : चकिया तहसील के चकिया ब्लाक में पशुओं के साथ हो रहा है खिलवाड़ बता दें कि अव्यवस्था का बोलबाला है। यहां बीमार पशुओं के मृत होने के बाद भी उनके शव को खुले में कौओं के नोचने के लिए छोड़ दिया जाता है। अर्धमृत जानवरों के शव को नोचने की वीडियो तस्वीर आया सामने यह पूरा मामला आदर्श नगर पंचायत चकिया का है
अर्धमृत गायों को खुले में नोचते दिखे कौए... वीडियो हुआ वायरल...
जिसके चलते गौशाला की व्यवस्था अव्यवस्था में तब्दील हो गई है। रविवार की सुबह लापरवाह सिस्टम की कलई खोलने वाली वीडियो तस्वीर पशु आश्रय चकिया ब्लॉक में वायरल हुई है।
तस्वीर में गौशाला के अंदर अधिकतर संरक्षित पशु हाड़ मांस के ढांचे के रूप में दिखाई पड़ रहे हैं। देखने से लगता है कि उन्हें गौशाला मे भोजन नहीं दिया जाता। इसके अलावा संरक्षण केंद्र के अलग-अलग हिस्सों में गाय मरी पड़ी हैं। जिसे कर्मचारियों ने दफन करने की भी जरूरत अभी तक नहीं समझी है। नतीजतन आवारा कुत्ते, चील और कौवे पशुओं के शव को नोचते देखे जा सकते हैं।