चंदौली जिला का टैलेंटेड लड़का का बहुत जल्द बड़े पर्दे पर हर टीवी चैनल पर शो से लेकर भक्ति, हिंदी सॉन्ग ,भोजपुरी सॉन्ग, इंग्लिश सॉन्ग ,पंजाबी सॉन्ग, में आवाज देंगे इस चकिया का लाल का कला देखकर हैरान हो जाएंगे... बहुत जल्द बड़े टीवी पर आ रहा है
उत्तर प्रदेश चंदौली जिला क्षेत्र चकिया के ये मोस्ट पॉपुलर सिंगर करते हैं लाखों दिलों पर राज बताते चलें कि आवाज के जादूगर सिंगर नितेश सिंह यादव ने म्यूजिकल ट्रेनिंग के हैं बादशाह, म्यूजिकल ट्रेनिंग का 3 साल पढ़ाई किए और यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करके भोजपुरी में कदम रखते ही इंडस्ट्रीज में तहलका मच गया अपनी सुरीली आवाज के जादू से लोगों को दीवाना बना देने वाले सिंगर अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिलों पर राज करते हैं।
मीडिया की जानकारी के मुताबिक शिक्षा ग्रहण एक से बढ़कर एक डिग्रियां हैं बता दे की पूर्व में टीचर थे आज वर्तमान में टीचर से बने अभिनेता और अभिनेता बनने के लिए काफी मेहनत करना पड़ा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई किए 13 साल तक संगीत के दुनिया में डूबे रहे हैं
आज छोटे बड़े पर्दे पर दिखा दिए सबसे बड़ा जलवा मखमल जैसा आवाज सुनकर लोगों में हलचल मच जाता है डांसिंग एक्टिंग सिंगिंग का सबसे बड़ा बादशाह नितेश सिंह माने जाते है चकिया का लाल सिंगर नितेश सिंह यादव सीधा-साधा व्यवहारिक किस्म का है
जाति धर्म हिंदू भगवान कृष्ण वंशज के ग्वाल अत्रि गोत्र जाति से है
रिपोर्ट - सुजीत कुमार