थाना चकिया के 4 क्लास में पढ़ने वाली लड़की लापता होने से सनसनी फैल गई है...
चकिया - चकिया ब्लॉक गेट के सामने चौधरी कटरा से बड़ी खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किराए के मकान में रह रहे परिवारों के साथ प्राइवेट स्कूल की छात्रा लापता हो गई है। इस संबंध में उक्त लड़की के पिता ने थाना चकिया पुलिस को शिकायत दर्ज़ करवा दी है। छात्रा की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है जो कि प्राइवेट स्कूल में 4वीं कक्षा में पढ़ती थी। छात्रा के पिता ने बताया कि रोज़ की तरह उसकी बेटी सुबह 8:30 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली लेकिन वापिस नहीं लौटी।
इसके बाद उक्त छात्रा के पिता ने अपनी बेटी की हर जगह तलाश की और रिश्तेदारों से भी फोन पर पूछा परंतु लड़की का कुछ पता नहीं चला। पिता को संदेह है कि किसी अनजान व्यक्ति ने गलत मनसूबों के चलते उसकी बेटी को अगवा किया है। इस मामले संबंधी थाना चकिया में उक्त लड़की के पिता के बयानों के आधार और सीसी टीवी फुटेज पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दर्ज़ कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है।
थाना चकिया के 4 क्लास में पढ़ने वाली लड़की लापता होने से सनसनी फैल गई है...
चंदौली ब्यूरो चीफ - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट