थाना चकिया पुलिस की लापरवाही दे सकता है घटना का अंजाम...
चंदौली- चंदौली जिला थाना चकिया में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा हैं, लेकिन पुलिस उसपर लगाम लगाने की बजाय शांत बैठी है। पुलिस के इसी रवैये को देखकर अपराधी कही दिन दहाड़े हत्या कर दे रहे तो कही किसी को लूट रहे है। यही नहीं सामूहिक दुष्कर्म की वारदातों को अंजाम देने में आरोपित कामयाब हो जा रहे है। चोर तो आए दिन किसी न किसी मोहल्ले के मकान का ताला चटका रहे है। हालत बहुत की खराब हो गए है। अब तो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे है। मारपीट की घटना तो आम बात है।
चंदौली जनपद में पहले ही अपराध बढ़े थे, अब तो हद हो गई है। पिछले एक महीने पर गौर करें तो अपराधी खुलेआम अपराधों को अंजाम देने लगे है। इससे चंदौली जनपद भर में दशहत फैल गई है। हर किसी के मन में यह डर बन गया है कि कही सड़क पर निकल तो कोई उनको लूट न ले। कही दिन दहाड़े उनकी हत्या न हो जाए। यह सोचकर हर कोई सहमा हुआ है। चकिया थाने की पुलिस केवल वसूली में मस्त है। अपराध रोकने पर उसका कोई ध्यान नहीं है।
चंदौली ब्यूरो चीफ - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट