चंदौली जिला में विश्वकर्मा पूजा को लेकर जमकर तैयारीयां...
चंदौली - चंदौली क्षेत्र के तमाम जगहों पर बताते चलें कि सृजन और निर्माण का देवता भगवान विश्वकर्मा जयंती मानने को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में तैयारियां जोर-जोर से चल रही है जिले भर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चना के लिए जगह-जगह प्रतिमा स्थापित करने के साथ पूजा की तैयारी चल रही हैं 17 सितंबर को चंदौली क्षेत्र में लगभग सभी मोटर , वाहनों, गैरेज, प्लाई, मिल आटा ,चक्की मिल, मोबाइल सेंटर, हार्डवेयर , वाहन, शोरूम, समेत छोटे बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा को पूजा को लेकर लोग तैयारी में जुटे हुए हैं
चंदौली ब्यूरो चीफ - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट