देवापुर संगम घाट पर कांवरियों ने अनंत चतुर्दशी की पूजा के लिए की जलबोझी


मोतीहारी पताही संवाददाता सचिन कुमार की रिपोर्ट

पताही|अरेराज महादेव के पूजा को लेकर देवापुर संगम घाट पर कांवरिया का आगमन शुरू हो गया है।  करीब पांच हजार कांवरियों ने संगम से जलबोझी की। बोल-बम का जयकारा लगाते अरेराज धाम के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान तेरस एवं अनंत चतुर्दशी पर अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव के अभिषेक को लेकर बागमती व लालबकेया नदी के संगम घाट पर, धीरे-धीरे कांवरियों की टोली जलबोझी के लिए पहुंचने लगी है।

1 Comments

Type you comments here!

Previous Post Next Post