देवापुर संगम घाट पर कांवरियों की सेवा के लिए भव्य भण्डारा का आयोजन होगा : समाजसेवी सुभाष सिंह


मोतीहारी पताही संवाददाता सचिन कुमार की रिपोर्ट 

पताही प्रखंड के देवापुर संगम घाट पर भाद्रपद शुक्ल पक्ष के त्रियोदशी एवं अनंत चतुर्दर्शी के अवसर पर चिरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पताही प्रखंड के देवापुर संगम घाट से जल लेकर बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव धाम ,अरेराज में जानेवाले लाखों श्रद्धालु भक्तों के सेवा में ठहरने, भोजन,(फल) पेयजल, बिजली व शौचालय, महिलाओं कावरियो के लिए चेंजिंग रूम, मेडिकल कैंप आदि का भव्य रूप से भंडारा की व्यवस्था के सन्दर्भ में समीक्षा निरीक्षण करने पहुंचे, सुभाष सिंह समाजसेवी चिरैया विधानसभा के वर्तमान प्रत्याशी, मधु सिंह, लालबाबू सिंह, पूर्व मुखिया वेदानन्द सिंह, सैकड़ो ग्रामीण तथा मेला समिती आदि मौजूद रहे..!!

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post