जन अधिकार पार्टी (लोक) द्वारा आयोजित निःशुल्क कावरियाँ सेवा शिविर का हुआ उद्धघाटन


मोतीहारी: तेरस
के शुभ अवसर पर कांवरियों के सेवा हेतु ढाका विधानसभा अंतर्गत गाँधी चौक ढाका और रक्सा नहर चौक पर जन अधिकार पार्टी (लोक) द्वारा निःशुल्क कावरियाँ सेवा शिविर का आयोजन किया गया ,जिसका उद्धघाटन जन अधिकार पार्टी (लोक) के प्रदेश प्रधानमहासचिव सह ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह चौहान द्वारा किया गया , उदघाटन के बाद जन अधिकार पार्टी (लोक) के प्रदेश प्रधानमहासचिव सह ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह चौहान ने कहा की जन अधिकार पार्टी (लोक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव और सभी साथी सेवाभाव को मानते हैं और लोगो की सेवा करने में विश्वास करते हैं ,हमलोगों के लिए राजनीतिक सेवादारी है ,श्री सिंह ने कहा कि तेरस से शुभ अवसर पर ढाका विधानसभा स्थित बेलवा घाट से जलबोझी कर लाखो की संख्या में कावरियाँ सोमेश्वर नाथ मंदिर अरेराज तथा अन्य शिवालयों के लिए निकलते हैं ,कावरियों का सेवा करना हमलोगों की जिम्मेदारी है ,उनको हर तरह से मदद मिले इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया है , जाप नेता अभिजीत सिंह चौहान ने कहा कि ढाका विधानसभा दो जगहों क्रमशः ढाका गाँधी चौक और रक्सा नहर चौक पर शिविर का आयोजन किया गया है ,उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष इसी तरह के शिविर का अयोजन किया जायेगा आगे से कुछ और जगहों पर शिविर का अयोजन किया जायेगा और कावरियों का सेवा किया जायेगा।उक्त मौके पर जन अधिकार पार्टी (लोक) के प्रदेश महासचिव अंकुश सिंह प्रदेश मुख्तार गुप्ता सचिव धीरज सिंह जिला अध्यक्ष पवन सिंह छात्र नेता आकाश सिंह जिला उपाध्यक्ष सह ढाका विधानसभा प्रभारी पवन कुमार सिंह, घोड़ासहन प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव, नरेश राम, मोहन राय आदि थे ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post