ग्रामीण क्षेत्र के गुरहनवा पंचायत में पहली बार हुआ कबड्डी प्रतियोगिता


मोतीहारी:
ढाका प्रखंड के गुरहनवा पंचायत में स्थित स्टार पब्लिक स्कूल गुरहनवा के प्रांगण में पीके यूथ क्लब और स्टार पब्लिक स्कूल के सौजन से संपन्न हुआ कबड्डी प्रतियोगिता। जिसका अध्यक्षता सुजीत कु. चंद्रवंशी ने किया। इस प्रतियोगिता में दो टीम द्वारा कुल तीन राउंड कबड्डी खेलाया गया। इस प्रतियोगिता में दोनो टीम से कुल 20 खिलाड़ी ने भाग लिया था। सभी खिलाड़ी गुरहनवा पंचायत से ही था, सभी ने जबरदस्त तरीके से खेल को अंजाम दिया। लेकिन टीम B ने टीम A से 01 का बढ़त बनाकर जीत दर्ज किया। 


टीम A के कैप्टन रत्नेश कुमार और टीम B के कैप्टन आशिक कुमार ने इस खेल को खेल की तरह देखते हुए अपनी अपनी हर जीत को स्वीकार किया।

कबड्डी प्रतियोगिता के अध्यक्ष सुजीत कुमार चंद्रवंशी के साथ जन स्वराज के अनुमंडल कोऑर्डिनेटर इफ्तिखार अहमद, ढाका प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार, तेलहरा पंचायत पीके यूथ क्लब अध्यक्ष रवि झा, गुरहनवा पीके यूथ क्लब के कोषाध्यक्ष रत्नेश कुमार, मीडिया प्रभारी प्रदुमन कुमार, स्टार पब्लिक स्कूल गुरहनवा के शिक्षक राधे कृष्ण ठाकुर एवं अरुण कुमार ने मुख्य भूमिका निभाते हुए इस कबड्डी प्रतियोगिता को संपन्न कराया।


प्रतियोगिता के अध्यक्षता कर रहे सुजीत कु चंद्रवंशी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। जो हमे शारीरिक रूप से स्वस्थ और मजबूत बनाता है। इसी तरह से आगे भी प्रतियोगित कार्यक्रम होता रहेगा।

साथ ही जीत दर्ज करने वाले टीम को जन सुराज के तरफ से टी शर्ट और हाफ पैंट से और टीम A को मेडल से मुख्य अतिथि इफ्तेखार अहमद, अभिषेक कुमार, रवि झा एवं श्री चंद्रवंशी द्वारा सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post