भाजपा गया नगर विधानसभा अंतर्गत "मेरा माटी मेरा देश" अमृत कलश कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर मिट्टी और चावल किया संग्रह


रिपोर्ट मंटू कुमार 

भारतीय जनता पार्टी गया नगर विधानसभा अंतर्गत उतरी मंडल एवं मध्य मंडल में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव मेरा माटी मेरा देश अमृत कलश कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर मिट्टी और चावल संग्रह किया गया । इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व कृषि मंत्री सह गयाजी नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने किया। इस मौके पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता को संबोधित करते हुए कहा कि स्वाधीनता संग्राम के आंदोलन में देश के सेनानियों का अतुलनीय योगदान रहा आज भारत मां को आजाद कराने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,सरदार वल्लभ भाई पटेल, सुभास चंद्रबोस,वीर सावरकर ,शहीद भगत सिंह चंद्रशेखर आज़ाद,बटुकेश्वर दत्त,बाबू वीर कुंवर सिंह , वैकुंठ शुक्ला सहित हजारों लोग शहिद हुए व जेल गए। मा० विधायक ने कहा कि मां भारती के चरणों में अपना सर्वोच्च बलिदा अर्पण करने वाले शहीद वीर - वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाह्न पर प्रारंभ मेरी माटी मेरा देश अभियान अब जन- जन का अभियान बन गया है।आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के उपरांत देश आज अमृत काल में प्रवेश कर गया है। बता दें कि दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनेगी जिसमें शहीद परिवारों के घरों लाई गई मिट्टी से वाटिका का निर्माण होगा ।साथ ही मध्य मंडल स्थित बूथ नं 91,दुर्गा शक्ति केंद्र स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्व: रघुनाथ प्रसाद गुप्ता जी के आवास पर जाकर स्वतंत्रता सेनानी स्व रघुनाथ प्रसाद गुप्ता जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पुत्र अशोक प्रसाद गुप्ता को अंग वस्त्र से मा० विधायक ने सम्मानित किया।इस अभियान से जुड़कर माताएं, बहनें,भाई भी अपने वीर सपूतों की स्मृति में निर्मित होने वाले अमृत वाटिका के लिए एक मुट्ठी मिट्टी व ढेर सारा आर्शीवाद भेज रहे हैं ।

 मिट्टी के पात्र (अमृत कलश )में चावल एवं मिट्टी को उठाकर रखा गया ।आने वाले समय में यह मिट्टी दिल्ली भेजा जाएगा।इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शम्भू यादव एवं मध्य मंडल अध्यक्ष पंकज लोहानी ने किया। वीर शहीदों के याद में मां बागेश्वरी मंदिर परिसर व बम बाबा परिसर में वृक्षारोपण किया गया।इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार तन्नी, पप्पू चंद्रवंशी, वाणिज्य मंच के क्षेत्रीय प्रभारी विकास कुमार, लोकप्रिय शिक्षावित अमित कार्तिक, शिवनारायण चंद्रवंशी, कौशलेंद्र सिंह, करण गुप्ता, अनु अग्रवाल, मालती देवी, राजेंद्र गांधी, राजेश मस्तान, सुरेंद्र यादव,दीनानाथ प्रसाद, शुशील पासवान,दीपक चंद्रवंशी वार्ड पार्षद, उपेंद्र प्रसाद वार्ड पार्षद, रॉकी चंद्रवंशी, ऋषि लोहानी, बंटी वर्मा, महेंद्र गुप्ता, संजय चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post