यात्री आवास को खाली करने के लिए आईजी मगध प्रमंडल से बात की:- डॉ प्रेम


गया:
दिनांक 27/09/2023 को पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में मोटर साइकिल से पितृपक्ष मेला 2023 की तैयारी को लेकर विभिन्न स्थानों एवं गली,मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया गया। मा० विधायक ने नई सड़क, पंचमहला, सरलाही गली, कृष्णद्वारिका गली, दक्षिण दरवाजा गली, विष्णुपद थाना रोड, वैतरणी सरोवर, ब्रह्मसत तालाव, बाईपास, घुघड़ीताड, ब्रह्मजोनि, सावित्री मंदिर, नादरागंज सहित आदि विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। बता दे की 11 वर्ष पूर्व में माननीय पूर्व मंत्री सह विधायक द्वारा यात्रियों के आवासन हेतु भवन का निर्माण 45 लाख के लागत से किया गया था निरीक्षण के क्रम में माननीय विधायक को जानकारी मिली कि जब से विष्णुपद थाना का निर्माण हुआ है तब से थाने के पुलिस कर्मचारी उसका इस्तेमाल कर रहे हैं माननीय विधायक ने कहा कि थाने के साथ-साथ पुलिस के जवानों एवं पुलिस पदाधिकारियों के आवासन के निर्माण की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है राज्य सरकार द्वारा भवन निर्माण नहीं होने के कारण पुलिस वहां रह रही है । माननीय मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए अविलंब आवास हेतु भवन निर्माण कराए और उस भवन को अविलंब खाली करा कर यात्रियों के आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।साथ ही थाने के बाहर कई खराब पड़ी गाड़ियां खड़ी थी जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है जिसे अविलंब हटाया जाए।साथ ही NH 82 घुघडीटाड़ के निकट कई गड्ढे पाए गए जिसे अप्रिय घटना घट सकती है। सरकार उन खुल्ले गड्ढों को अविलंब ढकने का काम करे। माननीय विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन बहुत ही अच्छा काम कर रही है।लेकिन अभी भी कई मार्ग है जहां पर रोड क्षतिग्रस्त है एवं जल जमाव भी है। साथ ही तालाबों में ब्लीचिंग पाउडर डालने की आवश्यकता है जिससे जो तालाब से गंध आ रहा है वो नहीं आए ।वहीं स्थानीय जनता ने भी बताया कि नगर निगम युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है। ताकि रोड के किनारे कचरे का डंप है।एवं गीला कचरा सड़ रहा है इसे लोगों को बीमारी होने की खतरा है। साथ ही करोड़ों के लागत से बने ब्रह्मसरोवर में का फाउंटेन बंद पड़े हैं जिससे लोगों में अच्छा संदेश नहीं जा रहा है।नगर निगम अविलंब बंद फाउंटेन को चालू कराए।

मौके पर मौजूद राजू सिन्हा ,टिंकू गोस्वामी, विकास जी,धीरू जी, रॉकी जी, प्रेमसागर जी, राम पुकार सिंह, विनोद पासवान,अमित पासवान,दीनानाथ प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post