बिहार में बढ़ रहे डेंगू वा पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया मेडिकल कॉलेज सहित कई अस्पतालों का निरीक्षण


गया:
दिनांक 23.09.23 को पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने बिहार में बढ़ रहे डेंगू व पितृपक्ष मेला तैयारी को लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, पिलग्रिम अस्पताल एवं संक्रामक अस्पताल का परिसर एवं वार्डों का निरीक्षण किया ।अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ विनोद शंकर सिंह एवं सिविल सर्जन के साथ समीक्षा बैठक की गई ।बैठक के क्रम में मा० विधायक को बताया की पितृपक्ष मेला को लेकर मेला क्षेत्र में कुल 90 स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्था की गई है।90 स्वास्थ्य शिविरों के लिए 132 डॉक्टरों,213 पारा मेडिकल,53 चतुर्थ श्रेणी के कर्मी रहेंगे।खाद्य पदार्थ की जांच हेतु 5 टीम गठित है।पितृपक्ष मेला के लिए 70 बेड आरक्षित है जिसमें आईडीएच हॉस्पिटल में 20, एनएमसीएच में 20,प्रभावती हॉस्पिटल में 10 जेपिएन हॉस्पिटल में 10 एवं शुभकामना हॉस्पिटल में 10 बेड आरक्षित किए गए हैं।पितृपक्ष मेला हेतु एएनएमसीएच में 10 एवं जेपीएन हॉस्पिटल में 05 कुल 15 आईसीयू बेड आरक्षित किए गए हैं।12 डेडिकेटड एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।5 मोबाइल टीम का गठन हुआ है।11 फॉगिंग मशीन मरम्मती हेतु राज्य सरकार मलेरिया कार्यालय,बिहार को भेजा गया है।नियमित रूप से फॉगिंग एवं लारवा स्प्रे की व्यवस्था की गई है। 6 शव वाहन की भी व्यवस्था की गई है।6 स्थानों विष्णुपद मंदिर,संक्रामक अस्पताल,रेलवे स्टेशन,गांधी मैदान,खेल परिसर, निगमा बोधगया पर 24 घंटों के लिए स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्था की गई है।साथ ही 18 वेदियों पर 6बजे से 10 बजे तक स्वास्थ्यकर्मी सेवा देंगे एवं आवासन पर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे।

मा० विधायक ने कहा कि अनुग्रहनारायण मगध मेडिकल कॉलेज में मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के द्वारा 200 करोड़ के लागत से 3 एकड़ में भवन बन के तैयार हो गया है जिसमें 120 करोड़ की राशि खर्च भी हो गई है।बाकी के बचे राशि से स्वास्थ्य उपकरण,फर्नीचर एवं अन्य उपकरणों की व्यवस्था करनी है। जिसके बाद कार्यकारी एजेंसी के द्वारा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल को भवन सौंप दिया जाएगा।इसमें काफी विलंब हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, नर्स, टेकनिशियन, ड्रेसर सहित अन्य पदों पर अन्य कर्मियों को उपलब्ध कराना है। विलंब होने के कारण मा० विधायक ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मगधवासियों को इलाज की सुविधा मिलने में विलंब हो रहा है ये चिंता का विषय है।राज्य सरकार इसकी पहल कर शीघ्रता शीघ्र नियुक्ति कर अस्पताल को चालू कराने में सहयोग करें ताकि इलाज हेतु गरीबों को रांची, पटना का चक्कर न लगाना पड़े।

मौके पर अमित लोहानी, देवानंद पासवान, सुरेंद्र यादव,ऋषि लोहानी, प्रेम सागर, दीपू जी, दिलीप चंद्रवंशी, दीनानाथ प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post