जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई: गोपाल पोद्दार,ने बताया कि संगठन हर स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रयास करेगा की देशभर में कहीं भी अब सांप्रदायिक तनाव झगड़ा और जातीय तनाव आदि नहीं हो।
संगठन भारत के पत्रकारों को समुचित आर्थिक सहायता जान माल की सुरक्षा की गारंटी एवं हर जगह सम्मान मिले इसके लिए संविधान में कानून बनवाने के लिए निर्णायक आंदोलन करेगा।
संगठन में पत्रकारों के अलावे समाज के सभी बुद्धिजीवियों को भी जोड़ेगा और संगठन से जुड़े सभी लोगों को तन मन धन से सहायता करेगा।
संगठन भारत एवं सभी राज्य सरकार पर दबाव डालेगा की राज्यों की राजधानी एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में एक स्पेशल हेल्पलाइन नंबर सिर्फ देश और राजभर के पत्रकारों के लिए जारी किया जाए।
प्राचीन अखंड भारत के यह सभी देश जब भी भारत से अलग है उन देशों के पत्रकारों से महत्वपूर्ण जानकारी अनुभव का आदान-प्रदान करने हेतु संगठन प्रयास करेगा।
वर्तमान में देश भर में जो भी पत्रकार हैं या भविष्य में क्षेत्र में जुड़ने वाले सभी पत्रकारों को सरकार से मान्यता दिलाने हेतु भरपूर कोशिश करेगा।
पत्रकार समाज और देश के लिए जो भी कार्य संगठन के लिए करना चाहेंगे संगठन भरपूर उनकी मदद करेगा।
जैसा कि आप सभी जानते हैं अखंड भारत वैदिक पत्रकार महासंघ नई दिल्ली बिना किसी भेदभाव का बिना किसी जात-पात का धर्म का कोई बंधन नहीं किसी भी धर्म के लोग इस पर प्रकार संघ में जुड़ सकते हैं।
यहां सिर्फ एक ही जाती होगी एक ही समाज होगा वह होगा पत्रकार समाज।
आए दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं आए दिन पत्रकारों को प्रशासन की धमकियां मिलती रही हैं ऐसे में हमारे संगठन से जुड़े किसी भी पत्रकार पर यदि प्रशासन के लोग झूठ-मोटे में टांग तबाह प्रताड़ित करते हैं तो हमारा संगठन जो लगभग पूरे भारतवर्ष में धीरे-धीरे फैल रहा है अपने पत्रकार साथी का जोरदार समर्थन करेगा।
यदि हमारे पत्रकार साथी की मृत्यु किसी भी कारण से होगी तो हमारा संगठन सरकार से उचित मुहावरे की मांग पूरी होने तक अनवरत संघर्ष करेगा।
जिस तरफ जानते हैं आज पत्रकारिता करना कोई खेल नहीं है पग पग पर जान को जोखिम में डालकर हमारे पत्रकार बंधु समाचार संकलन करने जाते हैं।
ऐसे में हमारे पत्रकारों की जान माल की सुरक्षा करना भी सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए।
जिस प्रकार पत्रकारों की हत्याएं हुई है उसका हमारा संगठन एवं हम खुद गोपाल पोद्दार संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अखंड भारत वैदिक पत्रकार महासंघ घोर निंदा करता है और फिर से सरकार से उचित मुहावरे की मांग करता है।
अखंड भारत वैदिक पत्रकार महासंघ हर कदम पर पत्रकारों के हित के लिए काम करता था, करता है,और करता रहेगा।