बज्रपात से दो व्यक्ति की हुई मौत


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 शनिवार की संध्या समय अचानक आई तेज बारिश के साथ ठनका गिरने से दो व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई है । बताया जाता है कि उक्त दोनों व्यक्ति बाइक पर सवार होकर सोनो से अगाहरा के रास्ते अपने घर नीम नवादा जा रहा था तभी अचानक देवीडीह गांव के समीप पहुंचते ही जोरदार मुसलाधार बारिश होने लगी , जिस कारण दोनों व्यक्ति तेज बारिश की पानी से बचने के लिए पास के एक पेड़ के समीप जा पहुंचे , तभी अचानक जोरदार गरज के साथ ठनका गिरा जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई है । आगे बताया गया है कि एक दुसरी बाइक पर सवार दो व्यक्ति कुछ दुरी पर खड़े होकर बारिश से बचने का सहारा लिया जिस कारण उन दोनों की जान बच गई है । घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुॅची स्थानिय पुलिस ने मृतक दोनों व्यक्ति की शव को कब्जे में लेकर चले गए । वहीं मृतक दोनों व्यक्ति की पहचान समाचार संकलन तक नहीं हो पाई है ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post