जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक २४/९/२०२३ दिन रविवार संध्या ७: ०० बजे दुर्गा मंदिर के प्रांगण में श्री श्री १०८ माँ वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यगणो की एक बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्ष्ता श्री नन्द किशोर गुप्ता जी के द्वारा की गईं पूजा समिति के संयोजक श्री प्रभाष कुमार बंका जी के द्वारा पिछले वर्ष पूजा समिति का आय-व्यय का ब्यौरा पढ़ कर सुनाया गया बैठक में कुछ बातें सर्वसमति से पारित की गई जो निम्नलिखित है :- १. कोई भी पदाधिकारी या सदस्य अपने पद का दुरूपयोग नहीं करेंगे वो पूरी निष्ठां और ईमानदारी से अपने कार्य के प्रति जागरूक रहेंगे ना ही अशभ्य भाषा का प्रयोग करेंगे अपने से बड़े बुजुर्ग या बड़े पदाधिकारी को हमेशा सम्मान देंगे २. कोई भी अधिकारी , सदस्य , अतिथि गर्भगृह में पूजा के दौरान प्रबेष नहीं करेंगे ३. पूजा समिति के जितने भी सदस्यगण है वो दुर्गा पूजा के पहले पूजा तक अपना सदस्यता शुल्क जमा कर देंगे उसके बाद जमा करने पर २०० रुपया जुर्माना जोड़ कर देंगे ४ . विसर्जन में कोई भी डी. जे शामिल नहीं होगा विसर्जन पारम्परिक तरीके से ढोल नगाड़े और भजन मण्डली के साथ होगा इत्यादि।