बिहार राज्य संवाददाता वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग- सह-प्रभारी मंत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति जमुई की अध्यक्षता में आज दिनांक 8 सितंबर 2023 को जमुई समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की गहनता पूर्वक समीक्षा की गई।समीक्षा के पूर्व माननीय मंत्री द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत घर-घर जाकर कचरा संग्रहण हेतु वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत आवास की मरम्मती हेतु चार लाभुकों को 40-40 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत दो लाभुकों को तृतीय किस्त से संबंधित दो-दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। जमुई जिला में जीविका के 373 परिवारों के बीच 01करोड़ 23 लाख 400 रुपए का वितरण भी किया गया। सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 1185 स्वयं सहायता समूह को बैंक द्वारा 3 करोड़ 60 लाख रुपए प्रदान किया गया है। परिसंपत्ति वितरण के क्रम में माननीय मंत्री द्वारा दो लाभुकों को भूमि वितरण से संबंधित पर्चा भी प्रदान किया गया।
समीक्षा के क्रम में ग्रामीण कार्य प्रमंडल जमुई एवम् झाझा की योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही सिंचाई प्रमंडल जमुई, लक्ष्मीपुर एवम् सिकंदरा के कार्यों की समीक्षा हुई। जल संसाधन विभाग द्वारा प्रस्तावित सिकंदरा डैम जो 3 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से वर्ष 2009 से बनना प्रारंभ हुआ है, की समीक्षा भी की गई। संबंधित अभियंता द्वारा बताया गया कि अगले वर्ष अप्रैल 2024 तक यह कार्य पूर्ण हो जाएगा। माननीय सदस्य श्री प्रफुल्ल कुमार मांझी सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र द्वारा इस बिंदु पर कुछ जानकारी चाही, जिसके क्रम में बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री श्रवण कुमार जी ने माननीय सदस्य को सलाह दी कि वे सभी बातों को बिंदुवार लिखकर जिलाधिकारी को दे। जिलाधिकारी उस पर जांच कर कर एक प्रतिवेदन समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। विद्युत प्रमंडल जमुई की समीक्षा के क्रम में माननीय सदस्य श्री प्रफुल्ल कुमार मांझी द्वारा बताया गया कि अलीगंज के दूरस्थ क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या तथा पानी की समस्या है। साथ ही उन्होंने समिति को अवगत कराया कि गांव के रोड पर एक पोल झुका हुआ है, जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी होती है। संबंधित अभियंता द्वारा कहा गया कि एक-दो दिनों के अंदर इस बिजली के पोल को ठीक कर देंगे। माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने खास तौर पर स्कूल में चापाकल की स्थिति से संबंधित जानकारी चाही तथा अभियंताओं को निर्देश दिया कि सभी स्कूलों का सर्वे कर वहां स्थापित चापाकल को ठीक कराएं। डीजल अनुदान की समीक्षा के क्रम में यह बताया गया कि लगभग सभी लोगों को डीजल अनुदान से संबंधित राशि प्रदान की जा चुकी है। सामाजिक सुरक्षा के तहत सभी प्रकार के पेंशन को मिलाकर 1,50,000 लोगों को पेंशन स्वीकृत है। इस जिले की आबादी 23 लाख है। आबादी के अनुपात में कम से कम 10% पेंशनर होना चाहिए। इस मिसमैच को कम करके सही करने का निर्देश माननीय मंत्री द्वारा किया गया। अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण छात्रावास एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास की समीक्षा हुई। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि अभी डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए खास जोर दिया जा रहा है। हर जगह डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है, फॉगिंग का भी काम हो रहा है। अलीगंज प्रखंड में चार डेंगू के केस मिले हैं। आपदा प्रबंधन की समीक्षा के क्रम में समिति को यह जानकारी दी गई कि जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं सभी लोगों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत माननीय मंत्री ने जिलाधिकारी को कहा कि इस मामले में आप सख्त हो और वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022 - 23 में स्वीकृत उद्यमी योजना के सभी स्वीकृत आवेदकों की एक बैठक बुलाकर उनसे यह जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले कि जिस योजना के तहत उन्हें ऋण की राशि अथवा अनुदान की राशि दी गई है उसी कार्य में उसका वे उपयोग कर रहे हैं या नहीं।
समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, झाझा के माननीय विधायक श्री दामोदर रावत, सिकंदरा के माननीय विधायक श्री प्रफुल्ल कुमार मांझी, बिहार विधान परिषद के सदस्य श्री अजय कुमार, अध्यक्ष नगर परिषद जमुई, जिलाधिकारी जमुई, पुलिस अधीक्षक जमुई, उप विकास आयुक्त जमुई, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जमुई, अनुमंडल अधिकारी जमुई एवं जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
..... राजकमल कुमार
आप्त सचिव
मंत्री ग्रामीण विकास विभाग
बिहार पटना