एसएसबी ने आयोजित किया रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम


जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

16वी वाहिनी द्वारा गत 10दिनों से पकड़ी स्थित वाहिनी परिसर में चलाए जा रहे सीसीटीवी इंस्टालेशन ट्रेनिंग  कार्यशाला का आज कमांडेंट श्री मनीष कुमार द्वारा समापन किया गया। श्री मनीष कुमार ने बताया की एसएसबी 16वी वाहिनी द्वारा समय समय पर रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम चलाए जाते है जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है। 

इनके रहने खाने का खर्चा भी एसएसबी वाहिनी द्वारा मुहैया करवाया गया है। सीसीटीवी इंस्टालेशन ट्रेनिंग पूरी कर ये युवा जमुई तथा अन्य शहरों में रोजगार प्राप्त कर सकते है। इससे न केवल इन युवाओं में आर्थिक सबलता आएगी बल्कि सुरक्षा बलों के प्रति प्रीति का भाव भी पैदा होगा। इन युवाओं को यदि जरूरत पड़ी तो एसएसबी स्वरोजगार के लिए बैंको के माध्यम से लोन दिलवाने में भी मदद करेगी। कार्यक्रम में कुल 20 युवा शामिल थे। इन्हे मेधावी फाउंडेशन के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। कार्यक्रम में वाहिनी के सहायक कमांडेंट श्री आशीष वैष्णव, निरीक्षक राजीव नयन एवं मेधावी फाउंडेशन के सचिन द्विवेदी, अर्णव कुमार, चंदन पांडे उपस्थित थे।

1 Comments

Type you comments here!

  1. बहुत ही अच्छा कार्य सशस्त्र सीमा बल द्वारा

    ReplyDelete
Previous Post Next Post