सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के सोनो प्रखंड छेत्रों में जंगलराज पुनः जारी हो गया है । पचास वर्षों पूर्व से लगातार अपने घर पर बाल बच्चों के साथ रह रहे जमुई जिले के चरका पत्थल गांव निवासी ओंकार बरनवाल को दबंगों द्वारा घर खाली करने का धमकी मिल रहा है , साथ ही घर खाली नहीं करने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई है । इस मामले को पीड़िता ने चरका पत्थर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है । आवेदन में ओंकार बरनवाल , लालु यादव एवं रवि कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से लिखा एक आवेदन चरका पत्थर थाना पुलिस को दी गई है । जिसमे यह बताया गया है कि पिछले 50 वर्षों पूर्व चरका पत्थर चोक पर जमीन की खरीदारी कर मकान बनाकर रह रहा हूं , तथा उक्त मकान में छोटा मोटा दुकान चलाकर बाल बच्चों का भरण पोषण करता हूं । आगे बताया गया है कि बिति सोमवार की रात तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे के करीब हरवे हथियार से लैस सात से आठ की संख्या में आये लोगों ने गाली गलौज करते हुए घर के बरामदे को तोड़ फोड़ कर दिया , ओर घर से भाग जाने की धमकी दी गई है , साथ ही घर को खाली नहीं करने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई है ।
जिस कारण परिजनों को किसी अप्रिय घटना होने का डर सता रहा है । क्योंकि दबंगों द्वारा कभी भी जानलेवा हमला होने की संभावना बनी हुई है । लिहाजा परिजन डर के साये में जी रहे हैं । आवेदन में चरका पत्थर गांव निवासी सुभाष यादव , महेंद्र यादव , किस्टो यादव , प्रकाश यादव एवं ब्रह्मदेव यादव पर दुकान को तोड़ फोड़ करने , सामानों को नुक्सान पहुंचाने , बरामदे मे लगा एलबएस्टर को गिरा देने एवं दुकान में रखा नगद राशि लुट लेने एवं घर छोड़कर भाग जाने तथा जान से मारने का आरोप लगाया गया है । इस संबंध में चरका पत्थर थाना अध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है , जल्द ही छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी ।