चरका पत्थर, जमुई, SSB,16 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने निःशुल्क सिलाई, कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारंभ। महिलाओं के शशक्तिकारण को श्री वैष्णव ने उठाए कदम


जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

आज १६ वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव के द्वारा निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का ग्राम सुग्गातंड, माहेश्वरी में शुभारंभ किया गया। महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करने तथा स्वरोजगार के अवसर विकसित करने के उद्देश्य से ये पुनीत कार्य किया गया है। इससे पूर्व भी सहायक कमांडेंट के द्वारा एक सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र ग्राम चरकापत्थर में चलाया गया है। 


महिलाओं को सिलाई कढ़ाई सीखने के लिए एक प्रशिक्षक भी नियुक्त किया गया है। 16वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर इस तरह के सामाजिक चेतन कार्यक्रम चलाए जा रहे है। वाहिनी से ट्रेंड टेलर भी यहां आकर प्रशिक्षण देंगे। इस केंद्र के खुलने से महिलाओं एवं बच्चियों में खासा उत्साह देखने को मिला। 


इस मौके पर माहेश्वरी पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह और भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सनद रहे सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि रखने वाले आशीष वैष्णव समय समय पर इस तरह के सामाजिक उत्थान तथा सामाजिक समरसता के लिए प्रयास करते रहते है। उन्होंने बच्चियों को आश्वस्त किया को यदि सीखने वाली महिलाओं की संख्या ज्यादा रही तो सिलाई मशीनों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post