जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक 30/09/2023 शनिवार को टोटो स्टैंड रेलवे स्टेशन झाझा पर झाझा मानव सेवा संघ की ओर से गरीब के बीच हर शनिवार के भांति इस शनिवार को भी पका हुआ भोजन खिचड़ी, दही की व्यवस्था की गई।
समाजसेवी घनश्याम गुप्ता, पूर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, समाजसेवी ब्रह्मदेव यादव, प्रशांत साव, समाजसेवी एनके ठाकुर, भीम यादव, रामविलास पासवान,जय साव, महेश मरांडी, जैकी केसरी, सुरेश गुप्ता,तपन रंगीला, सरजूक यादव, शशि भूषण पासवान एवं दर्जन भर कर करता उपस्थित थे।
आज भोजन सामग्री का सारा मानव सेवा संघ झाझा के द्वारा सहयोग किया गया।