सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
दहियारी पंचायत के पुर्व मुखिया श्री युवराज यादव की शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया है , वे 105 वर्ष के थे । वे अपने पिछे भरा पुरा परिवार को छोड़कर इस दुनिया से सदा के लिए विदा हो गए । उनके निधन की सुचना पाकर अपने सहयोगियों के साथ चकाई के पुर्व विधायक श्रीमती सावित्री देवी के पुत्र सह राजद नेता बीजय शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि ओर गणमान्य लोगों ने उनके निवास स्थान दहियारी पंचायत स्थित महतोडीह गांव पहुंचे और उन्हें नमन करते हुए मृत आत्मा को शांति प्रदान करने इश्वर से प्रार्थना करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया । राजद नेता बीजय शंकर यादव ने कहा कि युवराज यादव के निधन से राजद को बहुत बड़ी छति पहुंची है । उन्होंने कहा कि युवराज यादव हमारे पिता समान आज्ञाकारी थे । दहियारी पंचायत सहित कई पंचायतों के सेंकड़ों लोगों के साथ उनका एक अलग पहचान थी ।
मौके पर उपस्थित दहियारी पेक्स श्री सुखदेव यादव ने कहा कि युवराज यादव एक नेकदिल इंसान थे , वे कोई भी दुखित लोगों के किसी भी कार्यों के लिए हमेशा तैयार रहते थे । जिस कारण उनकी पहचान यहां से लेकर जमुई तक थी । इसके बाद राजद नेता बीजय शंकर यादव अपने सहयोगियों के साथ बटिया बाजार पहुंचे और बिते दिनों पूर्व स्वर्ग सिधारे पत्रकार चंद्रदेव बरनवाल के पिता स्व: गोरीशंकर बरनवाल के परिजनों से मिल उन्हें धैर्य रखने की शांत्वना देते हुए कहा कि हर सुख और दुःख की घड़ी में राजद परिवार आप सबों के साथ हमेशा खड़ा हे । इसके बाद वे अपने सहयोगियों के साथ चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत नैयाडीह पंचायत स्थित ठाकुर अहरा गांव में आयोजित एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने निकल गए ।