अधिकारों की हनन को ले वार्ड सदस्यों की धरना प्रदर्शन , मांगों को ले सौंपा ज्ञापन


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

अपने अधिकारों की हनन को रोकने के लिए सोनो प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों ने बुधवार को एकजुट हो प्रखंड मुख्यालय सोनो में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के नाम एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनो को सोंपा है । उनकी मांगों में वार्ड छेत्रों में क्रियान्वित सभी योजनाओं में वार्ड सदस्यों को अभिकर्ता बनाया जाना , पंचायती राज अधिनियम में वार्ड सदस्यों को धारा 170 के तहत लोक सेवक घोषित किया जाना , विगत दो वर्षों पूर्व से पंचायती राज पदाधिकारी एवं अधिकारियों सहित पंचायती राज संस्था के द्वारा वार्ड सदस्यों की हकमारी को जांचों परांत दोषियों पर कार्रवाई किया जाना , वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति कार्य संचालन नियमावली के आलोक में मुख्यमंत्री पैयजल निश्चय योजना एवं गली नली पक्की करण निश्चय की कार्यों पर तत्काल राशी उपलब्ध कराया जाना , बिहार सरकार पंचायती राज विभाग द्वारा पंद्रहवीं वित्त आयोग की राशि समय पर भेजा जाना , प्रखंड मुख्यालय पर सभी वार्ड सदस्यों को बेठने के लिए प्रतिनिधि भवण का निर्माण किया जाना , ग्रामीण मजदूरों को पलायन से रोकने के लिए मनरेगा योजना की कार्यों को ‌सो प्रतिशत कराने के लिए वार्ड सदस्यों के द्वारा कराया जाना , सभी वार्ड सदस्यों को 300 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपए दिया जाना एवं सांसद , विधायक ओर विधान पार्षद की तर्ज पर पैंशन निर्गत किया जाना आदि शामिल थे ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post