"आर्थिक हाल युवाओं को बोल" कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित


जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

आज दिनांक-16.09.2023 को लक्ष्मीपुर प्रखंड के चिंबेरिया पंचायत में एक दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत आर्थिक हल युवाओ को बल कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के योजना की जानकारी दी गई है। शिविर का आयोजन सिंघिया उच्च विद्यालय ओर रविदास टोला, दुर्गा स्थान के पास चौपाल में शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मुखिया वीणा कुमारी के प्रतिनिधि सीताराम मांझी (समाजसेवी) द्वारा किया गया। कार्यकर्म में मुखिया श्री अश्वनी कुमार सिंह भी मोजूद हो कर शिविर का निरीक्षण किया गया। जहां ग्रामीणों के साथ सरपंच श्री मुनिलाल यादव समिति अरुण कुमार दास, उप मुखिया रेणु देवी एवं वार्ड सदस्य भी उपस्थित रही। सहायक प्रबंधकों (योजना) श्री सचिन कुमार, श्री ओम प्रकाश एवं श्री अरुण कुमार के द्वारा आर्थिक हल युवाओ को बल कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 20 से 25 आयु वर्ग के सभी आवेदको को रोजगार के तलाश हेतु मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत सभी आवेदको को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाने का प्रावधान है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज में मैट्रिक एवं इंटर का प्रमाणपत्र, आवासीय, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं CLC है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में 18 वा, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 20 वा एवं कुशल युवा कार्यक्रम में जमुई ज़िला का 25 वा स्थान है। योजना में लाभुकों के शंख्या को बढ़ाने हेतु पंचायत स्तर पर काउंसलिंग किये जाना है। 15 से 25 साल आयु वर्ग के सभी आवेदको को लाभ दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस कार्यकर्म में गांव स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पंचायत के 55 विद्याथी शामिल हुए। ग्राम कचहरी सचिव के अतिरिक्त अजय पंडित, उप मुखिया, विकाश मित्र ममता कुमारी उपस्थित रहे। हरेंद्र रावत, बबली कुमारी, मिथलेश पांडेय, दिवाकर पांडेय, लक्ष्मी नारायण रजक, आदित्य कुमार यादव एवं अन्य ग्रामीण शामिल हुए। इस कॉन्सेललिंग कार्यक्रम में 63 लाभुकों को योजना की जानकारी दी गई। दिनाक- 19-09-2023 से बरहट प्रखंड में शिविर का आयोजन किया जाना है। अगले शिविर का आयोजन दिनांक 22.09.2023 को लखैय एवं 29.09.2023 को कटोना में शिविर का आयोजन किया जाना है। उसके बाद दिनांक 19.09.2023 से बरहट प्रमंडल में शिविर का आयोजन किया जाना है।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post