जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत पिडरौन पंचायत के पिडरौन गांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेस टू के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में मौजूद सफाई कर्मियों के द्वारा छठ घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। इस मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार सिंह ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि अपने आस पास के अलावे सार्वजनिक जगह और धार्मिक स्थान पर साफ सफाई होना अत्यंत जरूरी है क्योंकि अगले से कई महत्वपूर्ण त्यौहार प्रारंभ हो जाएगा। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।