सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बुधवार की देर शाम सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर चकाई की ओर से आ रही सफेद , काला एवं लाल कलर की एक टीभीएस आरटीआर 160 अपाचे मोटरसाइकिल संख्या जेएच जीरो वन डीएल 5923 की जांच की गई जिसमे कुल 10 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है । बाइक सवार चालक के पिठू बैग की तलाशी के दौरान 375 एम एल का इंपोरियर बुलु बलांडेड ग्रीन व्हिस्की कुल 15 बोतल एवं पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति के हाथ में रखा प्लास्टिक के सफेद झोले से 750 एम एल का रोयल स्टेज प्रेमियर व्हिस्की 06 बोतल शामिल थे । थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि बरामद सभी शराब के साथ अपाचे वाहन को जप्त कर दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है , जिसे मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जमुई जेल भेज दिया गया है । गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गपुर गांव निवासी जालो यादव का पुत्र बिट्टू कुमार यादव एवं इसी थाना क्षेत्र के हबबु नगर अलिगंज निवासी राजो यादव का पुत्र सकलदेव कुमार के रूप में की गई है । वाहन चेकिंग अभियान में थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक बिपीन कुमार राय , चालक सिपाही राम बाबू पासवान एवं अन्य बीएस एपी के जवान शामिल थे । थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के द्वारा निर्देशित पुर्ण शराब बंदी को सफल बनाने के लिए सोनो प्रखंड छेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है , जिसमे पिछले 24 घंटे पुर्व चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में एक चार पहिया वाहन की डिक्की से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया गया है ।