सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिति बुधवार की रात दहेज लोभियों ने एक नव विवाहिता की हत्या कर डाली हे । मामला सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोंढरी गांव की हे । तिलवरिया गांव निवासी हमीद अंसारी अपनी 20 वर्षिय पुत्री नाजिया खातुन का विवाह ढोंढरी गांव निवासी कादीर अंशारी का पुत्र अख़्तर अंशारी के साथ पिछले डेढ़ माह पूर्व अपने रिति रिवाज के अनुसार एवं यथा शक्ति दहेज के रूप में विवाह योग्य सामग्री चंदा इकट्ठा कर दिया गया । परिजनों के अनुसार ससुराल वालों द्वारा दहेज के रूप में मांगी गई मोटरसाइकिल की मांग पुरी नहीं कर पाने के कारण नव विवाहिता महिला नाजीया खातुन के साथ ना सिर्फ मारपीट की गई अपितु बिति मंगलवार की रात गले में रस्सी लगाकर मौत की घाट उतार कर घर से भाग निकला । इस संबंध में परिजनों ने पुत्री के ससुराल वालों पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए स्थानीय पुलिस को एक लिखित आवेदन दी गई है । इधर आवेदन प्राप्ति के बाद सोनो पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है । ज्ञात हो कि मृतक नाजीया खातुन का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया है । परिजनों के विलाप को सुन अन्य ग्रामीणों की आंखों में आंसु छलक पड़े ।