मुसलाधार बारिश से करोड़ों की लागत पर बना पुल नदी में समाया


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 पिछले तीन दिनों पूर्व से लगातार जारी मुसलाधार बारिश से बिहार में करोड़ों रुपए की लागत पर बना पुल नदी में समा गया है । जमुई जिले के सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत चरका पत्थल से सोनो जाने वाली मार्ग पर चुरहेत गांव के समीप बरनार नदी पर करोड़ों रुपए की लागत पर बना पुल का क्ई पाया बुरी तरह छतीग्रस्त है गया है , जिस कारण प्रतिदिन इस पुल के उपर गुजरने वाले हजारों लोगों पर काफी बुरा असर पड़ा है । पुल छतीग्रस्त होने की सुचना पाकर मौके पर पहुॅचे अंचलाधिकारी राजेश कुमार एवं संदल बल पहुंचे सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने ना सिर्फ माइक से एलान कर लोगों को इस पुल से नहीं गुजरने की सलाह दी अपितु छतीग्रस्त पुल के दोनों तरफ बेरिकेडिंग लगाकर लोगों को एवं वाहनों को गुजरने पर पाबंदी लगा दी गई है । पिछले वर्ष 2009 में करोड़ों रुपए की खर्च पर बरनार नदी पर बना पुल के छतीग्रस्त होने की सुचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण छतीग्रस्त पुल को देखने दौड़ पड़े । जिसमे क्ई ग्रामीणों ने पुल के समीप अवैध तरीके से बालु उठाव के कारण पुल छतीग्रस्त होना बताया तो किसी ने संवेदक द्वारा मैटेरियल की कमि के कारण पुल छतीग्रस्त होने का आरोप लगाया है । ज्ञात हो कि इस पुल के छतीग्रस्त हो जाने से नदी के उस पार बसने वाले तकरीबन दस पंचायत के सेंकड़ों गांव के लाखों लोग‌ बुरी तरह प्रभावित हुए हैं ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post