सोनो पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई भारी मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी शराब बरामद


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

शनिवार की सुबह प्रातः छह बजे के करीब गुप्त सूचना के आधार पर सोनो पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर जप्त कर लिया है । सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा जारी शराब मुक्त बिहार बनाने एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० शौर्य सुमन के निर्देश पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे गुप्त सूचना के आधार पर एवं पुलिस की भय के कारण एक चार पहिया वाहन पर ले जा रहे विदेशी शराब को सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरैया बानाडीह मार्ग पर तितर बितर पड़ा हुआ मिला जिसे सोनो थाना की अन्य पुलिस बलों के सहयोग से जप्त कर लिया गया है । जप्त किए गए सभी 375 एम एल का कुल 515 बोतल मैकडुआल कंपनी की नंबर वन व्हिस्की शामिल हैं । श्री कुमार ने आगे बताया कि सोनो पुलिस के द्वारा लगातार हो रहे वाहन‌ चेकिंग अभियान के कारण पुलिस की भय से सब्जी के नीचे छुपाकर ले जा रहे वाहन चालक सब्जी के साथ सभी शराब को नीचे फेंककर गाड़ी लेकर भाग निकला । वहीं बताया गया है कि पुलिस के पहुंचने से पूर्व कुछ असमाजिक तत्व के लोगों ने सब्जी तथा शराब को लेकर भाग रहे थे तभी अचानक पुलिस वाहन को देख सभी भाग निकला । बरामद सभी विदेशी शराब की मात्रा कुल 193 लीटर थी जिसका बाजार मुल्य तकरीबन दो लाख रुपए से अधिक आंकी गई है । इस मौके पर थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक बिपीन कुमार राय एवं राजेश कुमार , चालक सिपाही राम बाबू पासवान , तथा यमुना कुमार सहित अन्य बीएसएपी के जवान शामिल थे । ज्ञात हो कि सोनो पुलिस ने पिछले दो दिनों पूर्व एक चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post