मानव सेवा संघ द्वारा किया गया पका हुआ खिचड़ी भोजन का आयोजन


जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

आज दिनांक 09/09/2023 शनिवार को टोटो स्टैंड रेलवे स्टेशन झाझा पर झाझा मानव सेवा संघ की ओर से गरीब के बीच हर शनिवार के भांति इस शनिवार को भी पका हुआ भोजन खिचड़ी, दही की व्यवस्था की गई।


समाजसेवी घनश्याम गुप्ता, पूर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, जाने माने समाजसवी भिवाशन सिंह, मंजूर आलम सीमा ट्रेलर, अरविंद पासवान, समाजसेवी प्रशांत साव, समाजसेवी एनके ठाकुर, भीम यादव, रामविलास पासवान,जय साव, महेश मरांडी, जैकी केसरी, पिंटू गुप्ता एवं दर्जन भर कर करता उपस्थित थे।


आज भोजन सामग्री का सारा व्यवस्था गुप्त दान एवं अरविंद पासवान पूर्व अंबेडकर विचार मंच झाझा के द्वारा अपने दादाजी के प्रथम पुण्यतिथि पर 11 kg दही सहयोग किया।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post