सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन संघ की आवश्यक बैठक रविवार को गिधोर थाना क्षेत्र अंतर्गत बानाडीह गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में संघ के सदस्य धनंजय कुमार अमोद की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जहां पर संगठन के प्रदेश सेक्रेटरी सह जमुई जिला अध्यक्ष श्री विभुति भुषण उपस्थित हुए । बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने पर विशेष रूप से वार्तालाप की गई । संगठण में ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों को सदस्य बनाने , अपनी मांगों को लेकर जिला स्तरीय जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने तथा किसी भी पक्ष विशेष की मांग पर खबर संकलन नहीं करने पर विशेष रूप से चर्चा की गई है । बैठक में संगठन के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक झा , जिला सचिव बिकास कुमार एवं हेमंत सक्सेना , जिला प्रभारी अशोक सिन्हा , झाझा प्रखंड अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार के अलावा संघ के सदस्यों में योगेंद्र प्रसाद यादव , सदानंद कुमार , अजीत कुमार यादव , कन्हैया कुमार , धीरज कुमार , राजीव रंजन , उपेंद्र कुमार यादव , संजीत कुमार , संजय शर्मा , बिरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में संगठन के लोग शामिल हुए ।