सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले में मानक के विपरित बालु खनन से बने गड्ढे में डुबने से रविवार की सुबह एक 22 वर्षिय युवक की मौत हो गई है । जमुई जिले के सोनो प्रखंड स्थित बलथर गांव से सटे बरनार नदी के घाट पर स्नान करने गए एक 22 वर्षिय युवक की डुबकर मौत हो गई है । बताया जाता है कि सोनो निवासी अशोक दास का 22 वर्षिय पुत्र कुंदन दास बलथर गांव स्थित अपने सगे मामा शंकर दास के घर पर रहता था , रविवार की सुबह अपने क्ई साथियों के साथ स्नान करने बरनार नदी के घाट पर गया , जहां पर पानी की तेज बहाव के कारण मानक के विपरित बालु खनन से बने गड्ढे में चला गया और डुबने से उसकी मौत हो गई है । मौके पर पहुॅचे गोताखोरों के सहयोग से तकरीबन चार घंटे की अथक प्रयास के बाद युवक का शव गड्ढे से बाहर निकाला गया । नदी में डुबकर हुई मौत की सुचना पाकर मौके पर पहुॅची स्थानिय प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया । इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया एवं रो रोकर हुआ बुरा हाल है । ज्ञात हो कि बिते वर्ष 2008 में चकाई के पुर्व विधायक स्व: फाल्गुनी प्रसाद यादव के अथक प्रयास से सोनो चरका पत्थल मार्ग स्थित चुरहेत गांव के समीप बरनार नदी पर करोड़ों रुपए की लागत पर बना पुल पानी की तेज बहाव के कारण बुरी तरह छतीग्रस्त हो गया है । जिस कारण आवागमन पुरी तरह बाधित हो गया है । पुल छतीग्रस्त होने को लेकर भी ग्रामीणों ने मानक के विपरित बालु खनन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुल के समीप 30 से 40 फीट गहरी खुदाई कर बालु की निकासी की गई है जिस कारण पानी की तेज बहाव को यह पुल बर्दाश्त नहीं कर सका और बुरी तरह छतीग्रस्त हो गया ।