झोपड़ी नुमा दुकान पर गिरा पेड़ पंचर बनाने वाले मिस्त्री की हुई मौकेपर पर मौत? 4 बच्चे हुए अनाथ


जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जमुई: अमझरी का रहने वाला मोहम्मद सगीर अंसारी पिता मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी , ग्राम अमझरी, पोस्ट , छपरडीह का रहने वाला है।

वो आंध्र प्रदेश में रहकर पंचर बनाने का काम करता था। जब बह रात में वह अपनी झोपड़ी नुमा दुकान में सो रहा था तो अचानक उसकी झोपड़ी पर एक पेड़ गीर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

सगीर अंसारी की उम्र लगभग 27/28 वर्ष होगी। उसके चार छोटे छोटे बच्चे हैं जिसमे दो लड़की है और दो लड़का है।

आज दोनों बच्चे के सर से पिता का साया उठ गया।

ऐसा लगता है की पूरे परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट गया।

घटना की सूचना मिलते है मुखिया ग्याश अंसारी, चांद अंसारी, समेत कई अन्य लोगों की आंखे नम हो गईं।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post