जमुई चरका पत्थर, SSB के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव, SHO अभिनंदन कुमार एवं टीम को मिली बड़ी सफलता


एक कुख्यात नक्सली को किया खदेड़कर

जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

किशोर सोरेन ऑफ किशोर मांझी को किया गिरफ्तार। बताते चले आपको की किशोर मांझी चिराग द का बहुत ही भरोसेमंद आदमी था एवं उसके बॉडीगार्ड के रूप में काम करता था चिराग द के एनकाउंटर के बाद यह दूसरे कमांडर प्रकाश राणा के साथ में रहकर काम करने लगा किशोर मंजिल किशोर सोरेन पर पारसी में कैंप भवन को बम लगाकर उड़ने की घटना में मुख्य रूप से शामिल था तथा एसटीएफ के साथ हुई फायरिंग में भी शामिल था जिसमें एक जवान शहीद हो गए थे।

किशोर मांझी को पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी जैसे ही SSB के""" सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव """को इसकी सूचना मिली की किशोर सोरेन उर्फ किशोर मांझी जंगली इलाके में पहुंच चुका है सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद अमल करते हुए कार्रवाई की गई जिसमें किशोर सोरेन उर्फ किशोर मांझी को जब "चरखा पत्थर के थाना अध्यक्ष अभिनंदन कुमार" एवं बिहार पुलिस के जवान जब किशोर सोरेन उर्फ किशोर मांझी को ललकारा तो वह पुलिस को देखते ही भागने लगा इसी बीच चरका पत्थर के ""युवा जाबाज थाना अध्यक्ष अभिनंदन कुमार""" एवं """SSB के युवा स्मार्ट सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव""" और टीम ने किशोर सोरेन उर्फ किशोर मांझी को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया। ये गिरफ्तारी बटिया के जंगल से की गई है। गिरफ्तार करके उसको खैरा थाना के अध्यक्ष शिधेश्वर पासवान को सौंप दिया गया है क्योंकि उक्त थाने में ही किशोर सोरेन उर्फ किशोर मांझी पर दर्ज है।

जैसा कि हमारे अनमोल दर्शक आप लोगों को पता है की SSB, सशस्त्र सीमा बल का गठन माओवादियों की सफाई के लिए ही किया गया है।

जिस तरह से चरका पत्थर के सहायक कमांडेंट नक्सलियों की सफाई के साथ-साथ माओवादियों की सफाई के साथ-साथ और असामाजिक तत्वों की सफाई , और गिरफ्तारी के साथ-साथ आम जनमानस की जिंदगी में खुशियां भी घोल रहे हैं।

सब के द्वारा ना सिर्फ अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है बल्कि गरीबों की शिक्षा एवम् विद्या का भी ख्याल रखा जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्र के युवा, ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं कैसे आत्मनिर्भर बने इस पर भी सब के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव एवं टीम लगातार क्षेत्र में कुछ न कुछ सामाजिक कार्य करते रहते हैं।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post