सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
आये दिन युवकों के हौसले काफी बुलंद देखी जा रही है । सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर मोहगांव मोड़ के समीप स्थित तकरीबन 100 फीट ऊंची पहाड़ी पर भगवान श्रीकृष्ण की नव निर्मित मंदिर निर्माण के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने बिते दो दिनों पूर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए ना सिर्फ ध्वजारोहण किया बल्कि शनिवार को उक्त पहाड़ी पर पुजनिय पीपल , नीम , बेल तथा ऑवला आदि के दर्जनों पौधे लगाकर अपनी वीरता का परिचय दिया । इस अवसर पर युवाओं में दिनेश कुमार , आशुतोष कुमार , पवन कुमार , सुरज कुमार , अमीत कुमार , अरविंद कुमार , सानी कुमार , सागर कुमार , धीरज कुमार , अजय कुमार , नीलेश कुमार , बिट्टू कुमार तथा सचिन कुमार आदि मौजूद थे ।