संगीतमय रामायण पाठ संपन्न, इंद्रदेव हुए प्रसन्न


नालंदा संवाददाता:
आज प्राचीन समय से चली आ रही कहावत "भक्ति में हीं शक्ति है" चरितार्थ हो गई। जब बिहारशरीफ प्रखंड के तेतरावां गांव में ग्रामीणों द्वारा चार दिवसीय संगीतमय रामायण पाठ व अखंड - कीर्तन का आयोजन विश्व कल्याण और इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए किया गया। 


इस अवसर पर आचार्य श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंद्रदेव नाराज दिखाई दे रहे थे। किसानों के चेहरे पर घोर मायूसी छाया हुआ था,लेकिन कलश यात्रा से हीं लगातार बारिश हो रही है जिससे आमजनों में चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आई,आज विज्ञान के युग में भी भक्ति और अध्यात्म की शक्ति कायम है।


गांव में प्रथमबार संगीतमय सम्पूर्ण रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिससे लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

किसानों के चेहरे पर आई खुशी

 तेतरावां पंचायत के उपमुखिया ललिता कुमारी ने कहा कि इस वर्ष बारिश नहीं होने से हमारे पंचायत और आसपास के इलाके में सूखे की स्थिति बन गई थी,लेकिन लगातार हो रही वर्षा से किसानों में काफी उत्साह है। 

इनलोगों ने कार्यक्रम में जान फूंका

इस भव्य आयोजन में कपिलदेव पाण्डेय,प्रमोध पाण्डेय,भूषण प्रसाद,रामचंद्र यादव,शंकर यादव, सोनू कुमार,राजकुमार यादव,राकेश कुमार,मुन्ना पाण्डेय के अलावे अन्य रामभक्तों ने भी सहयोग प्रदान किए।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post