ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस सेवा- मानवाधिकार प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी डा.नम्रता आनंद ने स्लम एरिया में तिरपाल का किया वितरण


बिहार राज्य संवाददाता वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

पटना, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने कमला नेहरू नगर स्लम एरिया में 15 परिवार वालों के बीच तिरपाल का वितरण किया।

   डा.नम्रता आनंद ने बताया कि पटना में निरंतर बारिश हो रही है।बड़ी संख्या में ऐसे लोग है जो कि बारिश से बचाव के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं कर पाते है। जरूरतमंद लोगों को जिनकी घर की छत नहीं है उनको जाकर तिरपाल का वितरण किया गया, जिससे बरसात में उनको अपने जीवन यापन में दिक्कत ना हो। पिछले दिनों तेज बारिश कारण कई परिवार के घर का छप्पर उजड़ गया था। 


बरसात के चलते इन लोगों के घर की छत से पानी का रिसाव हो रहा था। परिवार के लोग काफी परेशानी से जीवन व्यतीत कर रहे थे।हमारा प्राथमिक ध्यान भारी वर्षा से सबसे अधिक प्रभावित लोगों को तत्काल सुरक्षा और राहत प्रदान करते हुए तिरपाल वितरित करना है। 15 परिवार के लोगो के बीच तिरपाल का वितरण किया है।उन्होंने कहा कि सभी जरूतमंदों को तिरपाल मिलें। इसके लिए हमलोग प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर सामर्थ्‍यवान लेगों को इस दिशा में आगे आने की जरूरत है।


वहीं बारिश के मौसम में तिरपाल प्राप्त होने पर लोगों में प्रसन्नता देखी गई। उन्होंने डा. नम्रता आनंद को इस नेक पहल के लिये धन्यवाद दिया।

    इस अवसर पर गाइनेकोलॉजिस्ट डा. अंजली सिन्हा ने बताया कि बारिश होने पर मकानों की छतों से पानी टपकने के कारण लोगों का रहना भी मुश्किल हो जाता है।गत दिनों हुई जोरदार बारिश के कारण काफी मकानों को नुकसान भी पहुंचा। इसलिए बारिश से लोगों को राहत प्रदान करने के लिए तिरपाल का वितरण किया गया है। उन्होंने डा. नम्रता आनंद के इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि यदि अन्‍य लोग मानवता की सेवा के लिए आगे आए तो गरीब और जरूरतमंद लोगों का दुख कम होगा। इस अवसर पर सुमित गोस्वामी, रंजीत ठाकुर समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post