वीरेन्द्र प्रसाद को मिला डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान


बिहार राज्य संवाददाता वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

पटना : सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान देने के लिये श्री वीरेन्द्र प्रसाद को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। 

  राजधानी पटना के कासा पिकोला में दीदीजी फाउंडेशन ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2023 का आयोजन किया था।इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान देने वाले 40 शिक्षकों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। दरभंरगा जिले के हनुमाननगर प्रखण्ड के उ० माध्यमिक विद्यालय रामपुरडीह के सेवानिवृत प्रधानाचार्ग बीरेन्द्र प्रसाद को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान सम्मानित किया गया।वीरेन्द्र प्रसाद को यह सम्मान पद्श्री विमल जैनऔर दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने दिया।वहीं श्री वीरेन्द्र प्रसाद ने‘डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान शिक्षक सम्मान प्रदान किये जाने के लिये ‘दीदीजी संस्था‘ की संस्थापिका डॉ0 नम्रता आनंद के प्रति आभार भी प्रकट किया। श्री वीरेन्द्र प्रसाद एक शिक्षक होते हुए भी अपने आप को एक विद्यार्थी के रूप में बच्चों के बीच रहकर उनके अंदर की प्रतिभा को निखIरते रहे। मूल रूप से पटना जिले के घोसवरी प्रखण्ड के करकाइन गांव निवासी बीरेन्द्र प्रसाद के अंदर एक शिक्षक बनने की ललक पढ़ाई के प्रारंभ काल से ही रही है।

   वीरेन्द्र प्रसाद का मानना है कि एक आदर्श शिक्षक से ही एक सभ्य समाज एवं राष्ट्र का निर्माण संभव है।शिक्षक ही किसी राष्ट्र के राष्ट्र निर्माता होते हैं।

जिसके दिशाा निर्देशन में राष्ट्र एक विकसित राष्ट्र बन सकता है।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post