डॉ. भीम सिंह का हुआ जबरदस्त स्वागत


पटना: 10-9-2023:
डॉ.भीम सिंह के प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष तथा पदाधिकारियों के प्रभारी नियुक्त किए जाने पर आज चन्द्रवंशी परिवार द्वारा स्थानीय दारोगा राय पथ अवस्थित जरासंध स्मारक ट्रस्ट परिसर में स्वागत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत परिसर अवस्थित मगध सम्राट जरासंध जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई।

              इस अवसर पर डॉ. भीम सिंह ने अपने स्वागत के लिए चन्द्रवंशी समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा की वे पहले से भी समाज की सेवा करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे।उन्होंने चंद्रवंशी समाज से ' ज्ञान के लिए पढ़ने और अधिकार के लिए लड़ने का आह्वान किया। डॉ सिंह ने महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के लिए भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार भी प्रकट किया।

           कार्यक्रम की अध्यक्षता बुजुर्ग समाजसेवी मुन्द्रिका सिंह और संचालन भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री जेपी चन्द्रवंशी ने की। कार्यक्रम को वार्ड पार्षद जीत चन्द्रवंशी,वार्ड पार्षद इन्द्रदीप चन्द्रवंशी वीरेन्द्र चन्द्रवंशी, विजय प्रकाश, रमण चन्द्रवंशी, विजय चंद्रवंशी आदि ने भी सम्बोधित किया।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post