स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने अपने हक एवं अधिकार के लिए संघर्ष का बिगुल फूंका
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा: स्थानीय शिवमंदिर परिसर में स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष एवं विभिन्न पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित हुए. बैठक में स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ की जिला कमेटी का चुनाव किया गया.जिसमें सर्वसम्मति से अमित कुमार को स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ का जिलाध्यक्ष चुना गया.जबकि जिला उपाध्यक्ष अमृतेश कुमार पाठक, सचिव अनवर हुसैन, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मिडिया प्रभारी विवेक कुमार सिंह, शशिराज एवं महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष के रूप में संजू देवी को चुना गया. इस अवसर पर स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने अपने हक और अधिकार के लिए हुंकार भरते हुए एकजुटता का संकल्प भी लिया.संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने सभी प्रखंड एवं पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक को अपने हक एवं अधिकार की लड़ाई के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया. साथ ही इसके लिए आपसी समन्वय एवं एकजुटता पर बल दिया.मौके पर नोखा,संझौली, दिनारा,सासाराम सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला के विभिन्न पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे।