रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार
दावथ (रोहतास) प्रखंडक्षेत्र के बभनौल अड्डा पर गणिनाथ मंदिर में धुमधाम से पुजा हुयी.पुजा समिति के श्याम बिहारी साह ने बताया कि शनिवार सुबह से पुजा अर्चना की गयी.इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।वहीं स्टेज पर भजन किर्तन का कार्यक्रम पुरे दिन हुआ।वहीं पुजा समिति द्वारा पुजा में शामिल होने आये अतिथियों का गमछा भेंट कर स्वागत भी किया गया।पुजा समिति के सदस्यों ने पुरे दिन प्रसाद वितरण किया,यहां तक कि सड़क पर चलने वाली वाहनो को भी रोक कर प्रसाद वितरण किया।पुजा में विधायक विजय कुमार मंडल व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य काबुल खां भी शामिल हुए। वहीं पूर्व प्रमुख रघुनाथ सिंह,गंगासागर सिंह, राजेंद्र यादव, कांग्रेस अध्यक्ष रघुनाथ सिंह, उसरी मुखिया प्रत्यासी मंटू यादव, मुखिया चंदन कुमार उर्फ संतोष यादव, मुखिया संजय सिंह आदि अतिथियों का समिति के अध्यक्ष विजय गुप्ता, सदस्य विनोद जी, विपिन साह,ओम प्रकाश, पुर्णवासी साह, सुनिल कुमार, विपिन कुमार, सुदर्शन साह, रामबचन सिंह आदि ने स्वागत किया, व प्रसाद वितरण किया।
दूसरी तरफ कोआथ में शनिचरा मंदिर में शनिचरा बाबा की पुजा भी हर्सोल्लास के सांथ सम्पन्न हुआ.तूरहा समाज के लोगों ने अपने अराध्य देव शनिचरा बाबा की पुजा अर्चना की.शनिचरा मंदिर परिसर के बाहर एक दिवसीय मेला भी लगा था।.जहां जिलेबी,छोला,समोसा,पकौड़ी, श्रृंगार प्रसाधन व खिलौने की दूकानों पर पुरे दिन भीड़ लगी रही।