सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिहार के मुखिया माननीय नितीश कुमार उड़न खटोले से बुधवार को जमुई जिले के सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत चुरहेत गांव के समीप स्थित टुट चुके बरनार नदी पर बना कोजवे पुल का निरीक्षण करने पहुंचे । उन्होंने निरिक्षण के बाद छठ पूजा से पुर्व लोगों को आवागमन के लिए ब्रीज बनाने का निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए । तत्पश्चात जल्द से जल्द डीपीआर तैयार कर नये पुल निर्माण कराने की बात कही । ज्ञात हो कि बिते 23 सितंबर को हुई मुसलाधार बारिश के कारण करोड़ों रुपए की लागत पर बना यह पुल बुरी तरह छतीग्रस्त हो गया और इस छतीग्रस्त पुल पर लोगों को आवागमन पर प्रतिबंधित कर दिया गया । इस पुल के छतीग्रस्त हो जाने से पुल के उस पार बसने वाले कुल 10 पंचायतों के लाखो लोग प्रभावित हुए । साथ ही इन सभी लोगों को अब पांच से दस किलोमीटर लंबी दूरी रास्ता तय कर प्रखंड मुख्यालय सोनो पहुंचना पड़ रहा है । इधर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पुरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था । साथ ही स्थानीय लोगों को छतीग्रस्त पुल के समीप आने पर पुर्ण प्रतिबंध लगा दी गई थी ।
मौके पर जिला पदाधिकारी श्री अवनिश कुमार सिंह , पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन , पुर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह , एम एल सी अजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे ।