रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा में पश्चिम पट्टी स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दुर्गा मंदिर पूजा कमेटी द्वारा नवरात्रि को लेकर पूजा पंडाल का निर्माण कि प्रक्रिया चल रही है यहां पूजा कमेटी द्वारा श्री केदारनाथ धाम मंदिर का निर्माण कर श्रद्धालुओं के सामने रखा जाएगा और इस पंडाल में मां दुर्गा की करीब 15 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना की जाएगी पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष अनुराग सिंह के द्वारा बताया गया यहां प्रतिमा का निर्माण नोखा प्रखंड के सोतावा गांव के कारीगर बजरंगी कुमार कर रहे हैं और पंडाल का निर्माण बंगाल से आए कारीगर अब्बास जी के टीम द्वारा किया जा रहा है दुर्गा मंदिर पूजा कमेटी पश्चिम पट्टी सन् 1963 से दुर्गा पुजा की अर्चना करते आ रही है, वही दुर्गा मंदिर का निर्माण दुर्गा मंदिर कमेटी सदस्यों और नोखा नगर की जनता के सहयोग से सितम्बर 2013 में किया गया। केदारनाथ धाम पंडाल का निर्माण एवं दुर्गा मंदिर पूजा अर्चना लाइट डेकोरेशन प्रसाद वितरण करने में तीन से चार लाख रुपए का खर्चा आएगा जिसे हम सदस्यों का सहयोग और नोखा के दुकानदार भाईयों के सहयोग से सफलतापूर्वक करते हैं । दुर्गा मंदिर के परागण में 2013 से ही पंडाल का निर्माण लगातार किया जा रहा है इस पंडाल को बनाने में कमेटी के सभी सदस्यों का योगदान है जिसमें अध्यक्ष हरख नारायण सिंह कोषाध्यक्ष रघुनाथ सिंह सचिव देवेंद्र पाण्डेय ,संजय चौधरी, कृष्ण मुरारी अशोक कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, विकास सिंह, रितेश चन्द्र द्रिवेदी, करण कुमार,राकेश,रजनीश सर, मुन्ना सर, परशुराम सर , धन्नजय सोनू बैठा, सुनील सर, मिथलेश ,संजय कुमार, राजू, मनीष, धर्मेन्द्र जी आदि सदस्य लोग शामिल है।