श्रद्धाभाव के साथ पूजे गए शिल्पी भगवान विश्वकर्मा


रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास 

दावथ(रोहतास)विश्व को कर्म प्रदान करने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा प्रखंड में रविवार को धूमधाम से मनाई गई। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह रहा। फल व मिठाइयों की खरीदारी के लिए दिन भर बाजारों में भीड़ जमा रही। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों ने अपने-अपने वाहनों की साफ-सफाई कर उनकी पूजा अर्चना की, एवं मिठाइयों भी बांटी। इधर लोहा पार्ट्स की दुकान, डेकोरेशन, आरा मशीन, आटा चक्की मशीन सहित अन्य छोटे-बड़ी सभी दुकानों में भी विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। बिजली विभाग द्वारा दावत पावर ग्रिड में शाम को पंडितों द्वारा पूजा अर्चना कराई गई।साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। स्वर्गीय राम नरेश शर्मा द्वारा बनाया गया। विश्वकर्मा मंदिर दावथ में पुजा अर्चना भजन कीर्तन का आयोजन हुआ।

 वहीं भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। मौके पर शंभू कहार,श्री राम साह, राजू शर्मा, उपस्थित थे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post