भाजपा नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष एवं सोशल मिडिया टीम के अभिनंदन समारोह संपन्न


रोहतास से संवाददात मंटू कुमार की रिपोर्ट 

 सासाराम(रोहतास) भाजपा नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष एवम सोशल मिडिया टीम के अभिनंदन समारोह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता एवं सोशल मिडिया जिला प्रमुख अंशु सिंह के संचालन में आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम सभी आगत अतिथि द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण एवं माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं माला से किया गया इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं जिला अध्यक्ष के द्वारा नव नियुक्त सभी मंडल अध्यक्ष को एवं सभी सोशल मिडिया संयोजकों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। जिला संयोजक श्री अंशु सिंह ने सभी कों सोशल मिडिया के प्रभाव और उपयोगिता के बारे मे बताया. "मेरा माटी मेरा देश" कार्यक्रम को लेकर सुचना महामंत्री प्यारेलाल जी ने सभी मंडल अध्यक्ष को दिया। प्रत्येक पंचायत में यह कार्यक्रम करना है इसका अनुरोध किया.

सभी सोशल मीडिया टीम मे उत्साह भरने का काम जिला संयोजक अंशु सिंह नें मंच से किया।

महामंत्री विजय सिंह जी ने भी सभी से आगे के कार्यक्रम और प्रदेश से आए हुए निर्देश को सभी के साथ साझा किया।

अंत मे बीजेपी mlc माननीय संतोष सिंह जी के पिता जी के देहांत के सुचना मिलने पर 02 मिनट का मौन रखा गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष सुशील जी और महामंत्री विजय सिंह जी , श्री अशोक साह , प्यारेलाल ओझा जी एवम लोक सभा विस्तारक अमित टिकाधारी जी, उपाध्यक्ष पंकज सिंह , विवेक सिंह, मंगलानंद पाठक जी मौजूद थे. सोशल मिडिया के जिला सह संयोजक कौशल जी, सभी विधानसभा के संयोजक एवम सभी मंडल के संयोजक उपस्थित थे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post