अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा का मिटिंग नोखा प्रखंड मे, दिनारा प्रखंड के सराँव गांव और संझौली प्रखंड के समहुता गांव मे हुआ संपन्न


रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

आज दिनांक 10 सितंबर 2023 को अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा का मिटिंग नोखा प्रखंड मे, दिनारा प्रखंड के सराँव गांव और संझौली प्रखंड के समहुता गांव जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद्रवंशी के अध्यक्षता में मीटिंग किया गया। जिसमें गांव के सभी मुख्य बुजुर्ग एवं युवा साथी सम्मिलित हुए आए अतिथियों को सह्रदय अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस सभा में पटना में होने वाले चक्रवर्ती मगध सम्राट जरासंध जी महाराज के जयंती के शुभ अवसर पर समाज के लोगों को आने के नेवता दिया गया सभी सदस्य पटना सम्मेलन में जाने के लिए तैयार हुए इस मीटिंग में कई अतिथियों ने भाग लिया जिसमें शंभू सिंह चंद्रवंशी को नोखा प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार चंद्रवंशी को दिनारा का प्रखंड अध्यक्ष और रवि रंजन चंद्रवंशी को संजौली प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया संजौली प्रखंड के प्रखंड उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी को बनाया गया इस सभा में प्रकाश सिंह चंद्रवंशी के अलावा प्रेम प्रकाश सिंह चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी मंटू चंद्रवंशी, सोनी चंद्रवंशी, सतनारायण चंद्रवंशी, अजीत कुमार चंद्रवंशी, राम प्रसाद सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, अंकित कुमार, संजीव कुमार, विशाल कुमार, लाल मनोहर कुमार जोकि सराँव गांव में मौजूद रहे संजौली प्रखंड के समुहता में उपेंद्र कुमार, सुनील कुमार, नारायण चंद्रवंशी, रितेश कुमार, राजकुमार प्रसाद अशोक कुमार, प्रवीण कुमार आदि कई अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। इस प्रकार कहा जा सकता है की पटना में होने वाले मगध सम्राट जरासंध जी महाराज के जयंती में बहुत सारे लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है चंद्रवंशी समाज के लोगों से आग्रह है कि वह संगठन के मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या मे दल बल के साथ तन मन धन से महाराज के जयंती को भव्य बनाने में सहयोग दे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post